जानें क्‍यों रितेश देशमुख को लेकर डरे हुए थे पुलकित सम्राट

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट आगामी फिल्‍म ‘बंगिस्‍तान’ में अपने सह अभिनेता रितेश देशमुख के साथ काम करने को लेकर थोड़े डरे हुए थे. एक्सेल इंटरटेनमेंट की इस फिल्म में पहली बार दोनों अभिनेता एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्रोमो में पर्दे पर दोनों अभिनेताओं की जोडी को दर्शक सराह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 2:38 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट आगामी फिल्‍म ‘बंगिस्‍तान’ में अपने सह अभिनेता रितेश देशमुख के साथ काम करने को लेकर थोड़े डरे हुए थे. एक्सेल इंटरटेनमेंट की इस फिल्म में पहली बार दोनों अभिनेता एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्रोमो में पर्दे पर दोनों अभिनेताओं की जोडी को दर्शक सराह रहे हैं.

पुलकित ने बताया,’ रितेश बहुत मजकिया हैं. उनमें हास्य की बहुत अद्भूत समझ है. लेकिन मैं उनके साथ काम करने को लेकर डरा हुआ था. वह मुझसे काफी वरिष्ठ हैं ऐसे में मुझे लगता था कि वह मेरे साथ किस तरह पेश आएंगे. मैं उनके साथ काम कैसे कर पाउंगा.’

‘फुकरे’ के अभिनेता को उस समय सुखद आश्चर्य का सामना करना पडा जब रितेश (36) ने संबंध को सहज बनाने का प्रयास किया. पुलकित ने बताया,’ मैं चकित रह गया, उन्होंने पहले मुझे ‘हैलो’ कहा. उन्होंने संबंध को सहज बनाया. हमने खूब मस्ती की जिसका नतीजा आखिरकार पर्दे पर भी नजर आया.’

‘बंगिस्‍तान’ से करण अंशुमान अपनी निर्देशकीय पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म में पुलकित और रितेश ने दो आतंकवादियों का किरदार निभाया है जो विश्व को बदलने के मिशन पर निकले हैं. ‘बंगिस्‍तान’ में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आयेंगी और फिल्म सात अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version