बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कजोल जल्द ही आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ से धमाकेदार इंट्री करने को तैयार है. हाल ही में दोनों बुल्गारिया से शूटिंग खत्म कर वापस भारत लौटे हैं. लेकिन एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वरुण धवन और कृति शैनन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
दोनों (शाहरुख-काजोल) ने एयरपोर्ट पर एकदूसरे को बाय कहा और गले भी लगाया. दोनों का ड्रैसअप सिंपल था और दोनों ही बेहद क्यूट लग रहे थे. दोनों आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में दिखाई दिये थे. दोनों की सुपरहिट जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
दोनों को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी खासा उत्साहित हैं. हाल ही दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें दोनों कलाकार अपनी हिट ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ के पोज में नजर आये. रोहित शेट्टी ने शाहरुख के साथ फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में साथ काम किया था.
वरुण और कृति भी दोनों कलाकारों के साथ काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं. वरुण ने फिल्म की टीम के साथ हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की थी. वहीं कृति का कहना है कि शाहरुख-काजोल के साथ शूटिंग करने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती. कृति ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह उनकी दूसरी फिल्म है.