”शिवाय” भगवान शिव के मानवीय तत्वों को रेखांकित करती है : अजय देवगन
नयी दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने कहा है कि उनके द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘शिवाय’ भगवान शिव की कमियों और उन्हें कैसे उन्हें मजबूत बनाती है, इसके ईद गिर्द घूमती है. अजय इस फिल्म में नाममात्र का किरदार निभा रहे है. उन्होंने कहा कि फिल्म महाकाव्य नहीं है बल्कि आधुनिक कहानी है. […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने कहा है कि उनके द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘शिवाय’ भगवान शिव की कमियों और उन्हें कैसे उन्हें मजबूत बनाती है, इसके ईद गिर्द घूमती है. अजय इस फिल्म में नाममात्र का किरदार निभा रहे है. उन्होंने कहा कि फिल्म महाकाव्य नहीं है बल्कि आधुनिक कहानी है.
अजय ने कहा,’ भक्त के तौर पर, मुझे शिव की खूबियां पसंद हैं. मेरी फिल्म पौराणिक नहीं है. शिव सिर्फ एक भगवान हैं जिनमें आम आदमी की तरह खामियां हैं. अन्य सभी भगवान संपूर्ण हैं. अभिनेता लंबे समय से इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण फिल्म थी.
उन्होंने कहा,’ शिव को भांग पसंद है. वह गुस्सा हो जाते हैं और हम उन्हें भोला बुलाते हैं क्योंकि कोई भी उन्हें मूर्ख बना सकता है, लेकिन यह सारे तत्व उन्हें मजबूत और पसंद करने वाला बनाते हैं.’ अजय की फिल्म ‘दृश्यम’ हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में तब्बू ने भी मुख्य भूमिका निभाई है.
हाल ही अजय की फिल्म ‘शिवाय’ का पोस्टर जारी हुआ था. इस पोस्टर में उनकी पीठ पर त्रिशूल का टैटू बना हुआ है.