पर्दे पर द्रौपदी के किरदार को जीना चाहती हैं ”जलेबी बाई” मल्लिका शेरावत

इनदिनों बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में बायोपिक फिल्‍म का क्रेज चल पड़ा है. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का कहना है कि अगर उन्‍‍हें मौका मिलता है तो वे द्रौपदी का किरदार निभाना चाहेंगी. फिलहाल मल्लिका ने अपनी आनेवाली फिल्‍मों के बारें में कोई खुलासा नहीं किया है. एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिका से यह पूछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 10:51 AM

इनदिनों बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में बायोपिक फिल्‍म का क्रेज चल पड़ा है. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का कहना है कि अगर उन्‍‍हें मौका मिलता है तो वे द्रौपदी का किरदार निभाना चाहेंगी. फिलहाल मल्लिका ने अपनी आनेवाली फिल्‍मों के बारें में कोई खुलासा नहीं किया है.

एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिका से यह पूछा गया कि अगर उन्‍हें मौका मिलता है तो वे किस किरदार का बायोपिक करना पसंद करेंगी. इस सवाल का जवाब देते हुए मल्लिका ने कहा कि वे पर्दे पर द्रौपदी के किरदार को जीना चाहेंगी.

उनका कहना है कि,’ क्‍योंकि वह पौराणिक चरित्र है. वह एक शक्तिशाली महिला हैं. मैं उन्‍हें बहुत स्‍ट्रांग मानती हूं.’ वहीं मल्लिका ने आगे बताया कि,’ मेरे पास कई फिल्‍मों के ऑफर आ रहे हैं. लेकिन मैं फिल्‍मों की कहानी को ध्‍यान में रखकर फिल्‍मों का चयन करना चाहती हूं.’

हाल ही मल्लिका फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ में नजर आयी थी. इस फिल्‍म में उनके अलावा आशुतोष राणा, ओम पुरी और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने काम किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी.

Next Article

Exit mobile version