वजन घटाकर ”बागी” बनें टाइगर श्रॉफ

मुंबई : अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी’ के एक गाने की शूटिंग में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ मसरुफ टाइगर श्राफ का कहना है कि यह उनका अभी तक का सबसे मुश्किल गाना है. टाइगर ने खुलासा किया कि इस गाने की तैयारी में ही उनका काफी वजन कम हो गया है. अपनी पहली ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 4:36 PM

मुंबई : अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी’ के एक गाने की शूटिंग में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ मसरुफ टाइगर श्राफ का कहना है कि यह उनका अभी तक का सबसे मुश्किल गाना है. टाइगर ने खुलासा किया कि इस गाने की तैयारी में ही उनका काफी वजन कम हो गया है.

अपनी पहली ही फिल्म ‘हीरोपंती’ में अपने शानदार नृत्य से दृश्कों का दिल जीतने वाले 25 वर्षीय टाइगर ने ट्वीट किया,’ ‘बागी’ के एक गाने की तैयारी में मेरा काफी वजन घटा है….यह मेरा अभी तक का सबसे मुश्किल गाना है…घबराया हुआ हूं … पर मुझे लगता है कि आपको यह पसंद आयेगा.’

फिल्म के निर्देशक सबीर खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. ‘हीरोपंती’ के बाद यह दूसरा मौका है जब टाइगर की इन दोनों के साथ काम करने वाले हैं. ‘एबीसीडी 2’ की शूटिंग के दौरान पांव में चोट लगने के बाद अब एक बार फिर 26 वर्षीय श्रद्धा अपने फिजियोथेरेपिस्ट से नृत्य करने की अनुमति पाकर बेहद खुश हैं.

श्रद्धा ने ट्वीट किया,’ ‘बागी’ गाने की शूटिंग का दिन…. मेरे पांव की चोट इस गाने की तैयारी के दौरन एकबार फिर उभर आई थी पर अब मेरा पांव बेहतर है और मेरे फिजियो ने मुझे एकबार फिर नृत्य की अनुमति दे दी है.’ ‘बागी :ए रिबेल फॉर लव’ 29 अप्रैल 2016 को बडे पर्दे पर आएगी.

Next Article

Exit mobile version