”बुसान फिल्म महोत्सव” में प्रदर्शित होगी ”पवन-मुन्‍नी” की ”बजरंगी भाईजान”

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखायी जायेगी. दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में आयोजित होने वाला महोत्सव इस साल एक अक्तूबर को शुरु होगा. ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ अपने रिलीज के चौथे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 9:53 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखायी जायेगी. दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में आयोजित होने वाला महोत्सव इस साल एक अक्तूबर को शुरु होगा.

ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ अपने रिलीज के चौथे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म एक पाकिस्तानी लड़की की कहानी है जिसे फिल्म का नायक उसके परिवार से मिलाने के लिए पाकिस्तान लेकर जाता है.

फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा,’ बजरंगी भाईजान का बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चयन किया गया है जो एशिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव है…अब पवन और मुन्नी कोरिया जायेंगे.’ फिल्म अब तक 294 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है.

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सलमान के अलावा करीना कपूर खान. नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही फिल्‍म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version