बॉलीवुड की ‘सिमरन’ अभिनेत्री काजोल आज अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं. उनका जन्म 5 अगस्त 1974 को हुआ था. उन्होंने फिल्म ‘बेखुदी’ से लेकर ‘माय नेम इज खान’ तक उन्होंने हमेशा ही अपने किरदारों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. अब वे फिर एकबार रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.
काजोल ने अपनी रोमांटिक, कॉमेडी और अपने गंभीर अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. काजोल की मां तनुजा भी एक जानीमानी अभिनेत्री हैं. साथ ही उनकी छोटी बहन तनीशा भी फिल्मों में सक्रिय है. काजोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसके बाद उनकी फिल्मों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया.
वर्ष 1993 में आई उनकी फिल्म ‘बाजीगर’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया. इस फिल्म में उनके आपोजिट शाहरुख खान थे. फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने उनकी बहन का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
इसके बाद वर्ष 1996 में उनकी फिल्म ‘दिलवाले दुलहानियां ले जायेंगे’ से उन्होंने कमाल कर दिया. इस फिल्म में फिर एक बार शाहरुख और काजोल के रोमांस को पर्दे पर दिखाया गया. इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स दर्शकों की जुबान पर चढ गये. इस फिल्म के लिए काजोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.
वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुश कभी गम’ की बहु ‘अंजलि’ तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में वो एकबार फिर शाहरुख खान की पत्नी कि किरदार में नजर आई. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, करीना कपूर, रितिक रोशन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म एक सुपरहिट पारिवारिक ड्रामा थी. वर्ष 1998 की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख और काजोल की दोस्ती को कोई कैसे भूल सकता है. फिल्म का डॉयलॉग ‘कुछ कुछ होता है अंजलि तुम नहीं समझोगी’ आज भी दर्शकों की जुबान पर आ ही जाता है.
वर्ष 1999 में काजोल ने अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली. दोनों बॉलीवुड के सफल कपल में गिने जाते हैं. दोनों को साथ-साथ कई अवार्ड फंक्शन में देखा जा सकता है. दोनों ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया है. शादी के बाद काजोल ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई. हाल के कुछ दिनों से वे फिल्मों से नदारद थी लेकिन अब जल्द ही वापसी करने जा रही हैं.
काजोल और शाहरुख की धमाकेदार जोड़ी एकबार फिर ‘दिलवाले’ से वापसी करने जा रही है. फिल्म में दोनों कलाकारों के अलावा वरुण धवन के अलावा कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं. काजोल की सुपरहिट फिल्मों में ‘प्यार तो होना ही था’, ‘करन अर्जुन’, ‘इश्क’, ‘फना’ और ‘दुश्मन’ जैसी फिल्में शामिल है. काजोल को हमारी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें.