13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें क्‍यों एक जैसे किरदार नहीं निभाना चाहते नवाजुद्दीन सिद्दिकी

इंदौर : दर्शकों को ‘चौंका देने वाले’ किरदार निभाने को उत्सुक बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक जैसे फिल्मी पात्र निभाने से बचते हैं, क्योंकि वह अपनी अदाकारी में दोहराव नहीं चाहते. सिद्दिकी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘मांझी…द माउंटेन मैन’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में राधिका आप्‍टे भी मुख्‍य भूमिका में हैं. ‘मांझी..द माउंटेन मैन’ […]

इंदौर : दर्शकों को ‘चौंका देने वाले’ किरदार निभाने को उत्सुक बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक जैसे फिल्मी पात्र निभाने से बचते हैं, क्योंकि वह अपनी अदाकारी में दोहराव नहीं चाहते. सिद्दिकी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘मांझी…द माउंटेन मैन’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में राधिका आप्‍टे भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

‘मांझी..द माउंटेन मैन’ के प्रचार के दौरान सिद्दिकी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरे द्वारा निभाया जाने वाला हर किरदार ऐसा हो, जो दर्शकों को चौंका दे. मैं एक जैसे किरदार नहीं निभाना चाहता.’ सिद्दिकी इससे पहले फिल्‍म ‘बदलापुर’ में नजर आये थे. फिल्‍म में वरुण धवन और यामी गौतम भी मुख्‍य भूमिका में थे.

नवाजुद्दीन ने आगे कहा, ‘जब आपका निभाया कोई किरदार हिट हो जाता है, तो आपके सामने ऐसे ही किरदारों की लाइन लग जाती है. फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की कामयाबी के बाद मेरे सामने यह दिक्कत हो गयी थी कि मुझे कई निर्माता..निर्देशक गैंगस्टर के किरदार की पेशकश करने लगे थे. खुदा का शुक्र है कि मैंने अपने आप को किरदार के इस दोहराव से बचा कर रखा.’

वह मानते हैं कि केतन मेहता निर्देशित ‘मांझी..द माउंटेन मैन’ में दशरथ मांझी का प्रमुख किरदार निभाना उनके लिये बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. मोहब्बत और हौसले की सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म 21 अगस्त को परदे पर उतरने वाली है.हिन्दी सिनेमा के प्रतिभाशाली अभिनेता ने कहा, ‘दशरथ मांझी के किरदार में इतनी गहराई और अलग..अलग रंग हैं कि इसे दुनिया का कोई भी अदाकार निभाना चाहेगा.’

सिद्दिकी ने विश्वप्रसिद्ध इमारत ‘ताजमहल’ की तामीर कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहां से दशरथ मांझी की तुलना की. उन्होंने कहा, ‘कहा जाता है कि शाहजहां को अपनी प्यारी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाने में करीब 22 साल लगे थे. इतने ही वक्त में दशरथ मांझी ने भी अपनी बीवी फगुनिया से बेपनाह मोहब्बत के चलते अकेले ही पहाड काट डाला था.’

उन्होंने कहा, ‘फर्क बस इतना है कि शाहजहां के पास ताजमहल बनवाने के लिये बेशुमार दौलत थी, जबकि मांझी के पास पहाड काटने के लिये बस एक हथौडा था.’ पिछले दिनों ऐसी खबर आयी थी कि बॉलीवुड महानायक अभिताभ बच्चन नवाजुद्दीन के साथ अभिनय करना चाहते हैं.

इस बारे में पूछे जाने पर 41 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘जाहिर तौर पर मेरे लिये यह बेहद खुशी की बात है कि बच्चन ने मेरे साथ काम करने की ख्वाहिश जतायी है. मैं भी उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और चाहता हूं कि हम जल्द ही किसी फिल्म में एक साथ दिखायी दें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें