17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगली फिल्‍म में कृत्रिम मेकअप की मदद से बूढे दिखेंगे सिद्धार्थ-कैटरीना

मुंबई : बॉलीवुड में ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी सह कलाकार कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म में 30 साल की उम्र से 60 साल की उम्र तक का सफर दिखायेंगे. फरहान अख्तर के होम प्रोडक्शन की इस फिल्म में इस किरदार को निभाने के लिए दोनों सितारे कृत्रिम (प्रोस्थेटिक) मेकअप […]

मुंबई : बॉलीवुड में ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी सह कलाकार कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म में 30 साल की उम्र से 60 साल की उम्र तक का सफर दिखायेंगे. फरहान अख्तर के होम प्रोडक्शन की इस फिल्म में इस किरदार को निभाने के लिए दोनों सितारे कृत्रिम (प्रोस्थेटिक) मेकअप का सहारा लेंगे.

इस फिल्म नाम अभी तय नहीं किया गया है. इसका निर्माण नवोदित निर्देशक नित्य मेहरा कर रहे हैं और दोनों कलाकार इसके लिए अपनी मंजूरी दे चुके हैं. इस अनाम फिल्म के समय यात्रा से जुडी फिल्म होने की बात को सिद्धार्थ ने नकार दिया.

सिद्धार्थ ने बताया,’ फिल्म में हमें उम्र के अलग-अलग पडाव दिखाने हैं. मेरी उम्र किरदार के साथ बढेगी जिसमें मैं 28 से 46 और फिर 60 बरस का होउंगा. इन किरदारों को निभाना मेरे लिए मुश्किल है और मैं प्रोस्थेटिक मेकअप को लेकर रोमांचित हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं और कैटरीना कई तरह के लुक्स प्रयोग कर रहे हैं. हमारे पास लंदन से आई मार्क हुलियो की बेहतरीन प्रोस्थेटिक मेकअप टीम है. उन्हें हाल ही में ऑस्कर पुरस्कार मिला थ. हमारे पास उच्च स्तर का मेकअप दल है.’ उन्होंने कहा कि यह कोई पीरियड फिल्म नहीं है और ना ही कोई समय यात्रा. यह इस जोडे की प्रेमकहानी है जो समय के साथ चलती है.

इस मेकअप से कैटरीना और सिद्धार्थ थोडा अलग दिखाई देंगे लेकिन वे दोनों इसे लेकर सहज हैं. सिद्धार्थ जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘ब्रदर्स’ में दिखाई देंगे.

प्रोस्थेटिक मेकअप में चेहरे और शरीर के उपर कृत्रिम रुप शिल्पकारी (स्कल्पचरिंग) और ढलाई (मोल्डिंग) करके किरदार को एक अलग स्वरुप प्रदान किया जाता है. भारत में ‘पा’ फिल्म में अमिताभ बच्चन का मेकअप इसी विधि से किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें