इमरान-परनिया-मुजफ्फर अली ने ”जांनिसार” का संगीत किया जारी
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास, फैशन उद्यमी से अभिनेत्री बनी परनिया कुरैशी और निर्देशक मुजफ्फर अली ने अपनी आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘जांनिसार’ का संगीत यहां जारी किया. वर्ष 1857 में हुए भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के 20 साल के बाद की घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में एक तवायफ (कुरैशी) की […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास, फैशन उद्यमी से अभिनेत्री बनी परनिया कुरैशी और निर्देशक मुजफ्फर अली ने अपनी आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘जांनिसार’ का संगीत यहां जारी किया.
वर्ष 1857 में हुए भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के 20 साल के बाद की घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में एक तवायफ (कुरैशी) की कहानी को दिखाया गया है जो इंग्लैंड मं पले बढे एक राजकुमार (इमरान) से प्रेम करने लगती है.
वर्ष 1981 में रेखा के अभिनय से सजी ‘उमराव जान’ के निर्देशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके अली ने बताया कि उनकी हालिया फिल्म में भुला दिये गये इतिहास की एक झलक है. फिल्म का संगीत उस्ताद शफकत अली खान ने निर्देशक के साथ मिल कर तैयार किया है
अली ने बताया,’ जांनिसार के लिए मैने बहुत मेहनत की है. फिल्म ने इतिहास के उन पन्नों को टटोलने का प्रयास किया है जिन्हें भुला दिया गया। इमरान और परनिया दोनों ने अपने अभिनय से इतिहास को जीवित कर दिया है.’ यह फिल्म इस शुक्रवार को भारत में जबकि 27 अगस्त को पाकिस्तान में प्रदर्शित होगी.