देखें शाहिद-आलिया का एक और ”शानदार” पोस्‍टर

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ के नये पोस्‍टर में अभिनेता शाहिद कपूर को गाल पर किस करती नजर आ रही है. पिछले कल भी इस फिल्‍म को एक पोस्‍टर रिलीज हुआ था जिसमें दोनों कलाकार गहरी नींद में सोते नजर आये थे. दोनों का लुक बहुत शानदार नजर आ रहा है. फिल्‍म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 9:54 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ के नये पोस्‍टर में अभिनेता शाहिद कपूर को गाल पर किस करती नजर आ रही है. पिछले कल भी इस फिल्‍म को एक पोस्‍टर रिलीज हुआ था जिसमें दोनों कलाकार गहरी नींद में सोते नजर आये थे. दोनों का लुक बहुत शानदार नजर आ रहा है.

फिल्‍म के निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया,’ यह रहा शानदार का फर्स्‍टलुक. शाहिद और आलिया का फर्स्‍टलुक जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.’ फिल्‍म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. दोनों पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं. आलिया बचपन से ही शाहिद की मुरीद हैं.
इस फिल्‍म के अलावा दोनों फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में दिखाई देंगे. फिल्‍म में दोनों एक-दूसरे के आपोजिट होंगे. फिल्‍म में करीना कपूर और दलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. दर्शक भी बड़ी बेसब्री से दोनों को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए उत्‍सुक हैं.

Next Article

Exit mobile version