दीपिका ने डिप्रेशन को बताया स्वास्थ्य से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा
मुंबई : अतीत में अवसाद (डिप्रेशन) का सामना कर चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मानना है कि देश में स्वास्थ्य से जुडी यह एक गंभीर समस्या है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अभिनेत्री ने आज अपने एक गैर लाभकारी संगठन ‘द लिव लव लॉफ’ फाउंडेशन के लोगों को ट्विटर के जरिये लॉन्च किया. […]
मुंबई : अतीत में अवसाद (डिप्रेशन) का सामना कर चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मानना है कि देश में स्वास्थ्य से जुडी यह एक गंभीर समस्या है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अभिनेत्री ने आज अपने एक गैर लाभकारी संगठन ‘द लिव लव लॉफ’ फाउंडेशन के लोगों को ट्विटर के जरिये लॉन्च किया.
दीपिका ने एक बयान में कहा,’ अवसाद से लड़ना मेरे दिल के बेहद करीब रहा है और यह आज के समय में देश में स्वास्थ्य से जुडी एक सबसे बडी समस्याओं में से एक है. कुछ समय पहले मैं अवसाद का सामना कर चुकी हूं. मुझे मालूम है कि इस समस्या की पहचान, सूचना प्राप्त करना और सही पेशेवर मदद के बारे में पता करना कितना मुश्किल है.’
यह संगठन भारत में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे से जुडा संगठन है. फाउंडेशन का लोगो आशा और स्वतंत्रता से जुडी सोच पर आधारित है. उन्होंने कहा,’ मैं सौभाग्यशाली थी कि मुझे उस तरह की मदद मिली और इस माध्यम से मुझे आशा है कि अन्य लोग भी उसी तरह की मदद प्राप्त करेंगे. मैं और मेरी टीम फाउंडेशन को शुरु करने के लिए कडी मेहनत कर रही है और लोगो को लांच करना उस दिशा में एक छोटा कदम है.’
लोगों के नीचे ‘फाउंडेशन अगेंस्ट डिप्रेशन’ लिखा गया है. दीपिका ने एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में पहली बार इस तरह की किसी शुरआत के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे अवसाद का अनुभव किया और कैसे पेशेवर मदद से इससे बाहर आई.