अक्षय के लिए दोहरी खुशी का मौका
मुंबई: अक्षय कुमार का एक बार फिर किताबों से रिश्ता जुड़ने वाला है उन्होंने अपनी स्कूल के किताब और फिल्म की स्क्रिप्ट के अलावा अबतक कोई किताब नहीं पड़ी लेकिन 18 अगस्त को टि्वकंल खन्ना द्वारा लिखी किताब मिस फनी बोन्स का अनावरण करेंगी. अक्षय के लिए यह पहली किताब होगी जिसे वह पढ़ेंगे. अक्षय […]
मुंबई: अक्षय कुमार का एक बार फिर किताबों से रिश्ता जुड़ने वाला है उन्होंने अपनी स्कूल के किताब और फिल्म की स्क्रिप्ट के अलावा अबतक कोई किताब नहीं पड़ी लेकिन 18 अगस्त को टि्वकंल खन्ना द्वारा लिखी किताब मिस फनी बोन्स का अनावरण करेंगी.
अक्षय के लिए यह पहली किताब होगी जिसे वह पढ़ेंगे. अक्षय के लिए 15 अगस्त बेहद खास होने वाला है. एक तरफ 14 अगस्त को जहां अक्षय कुमार की फिल्म ब्रदर्श रिलीज हो रही है वहीं टि्वकंल की किताब भी एक शानदार मौका है. इस किताब में टि्वकंल अपने उन सभी लेखों का संकलन कर रही है जो पिछले दिनों उन्होंने अखबारों के लिए लिखे हैं. अक्षय कुमार को किताबों में कम दिलचस्पी है लेकिन वह अपनी पत्नी द्वारा इस लिखी किताबों को पूरा पढ़ेंगे.