रैंपवॉक करने से पहले नर्वस हो जाती है रिचा चड्ढा

फिल्‍म ‘मसान’ में अपनी दमदार एक्टिंग के खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री रिचा चड्ढा का कहना है कि रैपवॉक करने से पहले वे बेहद घबरा जाती हैं. रिचा हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक 2015 के दौरान रैंप पर उतरी थी. रिचा ने कहा,’ रैंप पर उतरने से पहले मैं बेहद नर्वस हो जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 11:00 AM

फिल्‍म ‘मसान’ में अपनी दमदार एक्टिंग के खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री रिचा चड्ढा का कहना है कि रैपवॉक करने से पहले वे बेहद घबरा जाती हैं. रिचा हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक 2015 के दौरान रैंप पर उतरी थी.

रिचा ने कहा,’ रैंप पर उतरने से पहले मैं बेहद नर्वस हो जाती हूं. लेकिन रैंप पर आने के कुछ देर बाद मैं सहज भी हो जाती हूं.’ रिचा जल्‍द ही पूजा भट्ट की फिल्‍म ‘कैबरे’ और ‘मैं और चार्ल्‍स’ में नजर आयेंगी. रिचा फिल्‍म ‘मसान’ को लेकर मिल रही प्रतिक्रियाओं से मिलकर बेहद खुश हैं.
फिल्‍म को कान्‍स फिल्‍मोत्‍सव में दो अवार्ड मिल चुके हैं. ज्‍वैलरी वीक 205 में रिचा के अलावा प्रिंटी जिंटा, कृति शैनन, दीया मिर्जा, इलियाना डिक्रूज, कियारा आडवाणी और सोफी चौधरी ने भी रैंपवॉक किया था.

Next Article

Exit mobile version