16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं अकेली ही खुश हूं : सोनम कपूर

नयी दिल्ली : फिल्‍म ‘खूबसूरत’ की अदाकारा सोनम कपूर ने यहां सातवें बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक का उद्घाटन किया. डिजायनर अबू जानी और संदीप खोसला के उद्घाटन शो में कल शाम को 30 वर्षीय सोनम बनारस की बहू के रुप में रैंप पर उतरीं. सोनम ने उद्घाटन सत्र में अमेरिकी गायिका लाना डेल रे […]

नयी दिल्ली : फिल्‍म ‘खूबसूरत’ की अदाकारा सोनम कपूर ने यहां सातवें बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक का उद्घाटन किया. डिजायनर अबू जानी और संदीप खोसला के उद्घाटन शो में कल शाम को 30 वर्षीय सोनम बनारस की बहू के रुप में रैंप पर उतरीं.

सोनम ने उद्घाटन सत्र में अमेरिकी गायिका लाना डेल रे के गाने ‘विल यू स्टिल लव मी’ पर एक शानदार नृत्य प्रस्तुति भी दी. सोनम ने इस दौरान सुनहरे रंग का गाउन पहना हुआ था. इसके बाद रैंप पर वह एक बेहतरीन कारीगरी वाले लहंगे में उतरी. इसके साथ उन्होंने जरदोजी की कढाई वाला ब्लाउज पहना हुआ था.

वहीं शादी की योजना के बारे में जब सोनम से पूछा गया तो सोनम ने बताया कि हर कोई मेरी शादी के बारे में क्‍यों पूछ रहा है ? मैं अकेली ही बहुत खुश हूं.’ सोनम जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान के आपोजिट नजर आयेंगी.

इस दौरान सोनम ने कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है. इस लिबास में मैं खुद को दुल्हन की तरह महसूस कर रही हूं. यह बहुत भारी है लेकिन इस परिधान में रैंप पर चलकर मुझे मजा आया.’ यह फैशन वीक 11 अगस्त तक चलेगा जिसमें कई डिजायनर अपने परिधान संग्रह को पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें