16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक सचाई के नजदीक होने से जबर्दस्त हिट हुई ”HAHK” : माधुरी

इंदौर : सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की नायिका माधुरी दीक्षित का मानना हैं कि सूरज आर. बडजात्या निर्देशित फिल्म इसलिये इतनी कामयाब हुई, क्योंकि इसकी पटकथा आम भारतीय परिवारों की सचाई के बेहद नजदीक है. माधुरी इस बॉलीवुड शाहकार में सलमान खान की जोडीदार के रुप में नजर आयी थीं. माधुरी ने यहां […]

इंदौर : सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की नायिका माधुरी दीक्षित का मानना हैं कि सूरज आर. बडजात्या निर्देशित फिल्म इसलिये इतनी कामयाब हुई, क्योंकि इसकी पटकथा आम भारतीय परिवारों की सचाई के बेहद नजदीक है. माधुरी इस बॉलीवुड शाहकार में सलमान खान की जोडीदार के रुप में नजर आयी थीं.

माधुरी ने यहां पीएन गाडगिल जूलर्स के नये स्टोर के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं कि रिलीज के 21 साल गुजर जाने के बाद भी कई लोग इस फिल्म को बार..बार देखते और पसंद करते हैं. ऐसा इसलिये है कि क्योंकि यह फिल्म आम भारतीय परिवारों की सचाई के बेहद नजदीक है.’

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ पांच अगस्त 1994 को परदे पर उतरी थी. 48 वर्षीया अभिनेत्री ने इस फिल्म की यादों में खोते हुए कहा, ‘यह बेहद भारतीय फिल्म थी. इसमें ऐसे लगभग सभी वाकये फिल्माये गये, जो किसी आम भारतीय परिवार में घटित होते हैं. यही वजह है कि लोगों को आज भी यह फिल्म उतनी ही ताजा लगती है.’

माधुरी ने एक सवाल पर इस बात से असहमति जतायी कि उनके दौर की ज्यादातर सफल अभिनेत्रियों को व्यावसयिक फिल्मों में घिसे..पिटे किरदारों की पेशकश की जाती थी और उन्हें आज के दौर के मुकाबले गंभीर एवं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं कम ही नसीब होती थीं. उन्होंने खुद की मिसाल देते हुए कहा, ‘मैंने व्यावसायिक सिनेमा की तमाम बाधाओं के बाद भी प्रहार (1991) और मृत्युदंड (1997) जैसी फिल्मों में अलग तरह की भूमिकाएं निभायी हैं.’

माधुरी ने हालांकि कहा, ‘यह सच है कि हिन्दी फिल्म जगत में महिलाओं की भूमिका में बडा सकारात्मक बदलाव हुआ है. अब फिल्म के हर विभाग में महिलाएं दिखायी देने लगी हैं, चाहे वह सहायक निर्देशन का मामला हो या फिल्मांकन और लाइटिंग की बात हो. हमारे दौर में किसी फिल्म के सेट पर जो महिलायें होती थीं, उनमें हमारी सह अभिनेत्रियां और हेयर ड्रेसर ही शामिल होती थीं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें