22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे नहीं लगता कि आदित्य को मुझसे टिप्‍स की जरूरत है : सिद्धार्थ रॉय कपूर

मुंबई : निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि वह अपने भाई और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को कोई टिप्स नहीं देते. डिज्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने ‘तमाशा’ के निर्माण का फैसला उसकी कहानी और उससे जुडे दल को देखते हुए किया. अपनी आगामी फिल्म ‘तमाशा’ की रैप-अप पार्टी […]

मुंबई : निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि वह अपने भाई और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को कोई टिप्स नहीं देते. डिज्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने ‘तमाशा’ के निर्माण का फैसला उसकी कहानी और उससे जुडे दल को देखते हुए किया.

अपनी आगामी फिल्म ‘तमाशा’ की रैप-अप पार्टी से इतर सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा, ‘ मुझे नहीं लगता कि आदित्य को मुझसे किसी टिप्स की जरुरत है. वह खुद ही अपने केरियर को बेहतर ढंग से संभाल रहा है. अगर आप एक फिल्म पर लगभग एक साल लगाने जा रहे हैं तो वह अच्छी फिल्म के लिए ही होना चाहिए. ऐसे में फिल्मों के चयन को लेकर संजीदा होना अच्छा है.’

उन्होंने कहा,’ जब हमने कहानी सुनी, हमें यह पसंद आई. हमारा इम्तियाज, रणबीर और दीपिका से अच्छा जुडाव था. इसमें ए आर रहमान संगीत दे रहे हैं, साजिद नाडियाडवाला फिल्म निर्माण कर रहे हैं और इम्तियाज इसका निर्देशन कर रहे हैं. रणबीर और दीपिका प्रमुख भूमिकाओं में हैं. तो फिर फिल्म क्यों न की जाए?’

रणबीर और दीपिका की इस फिल्म से जुडी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाई दे रही हैं. इसके बारे में सिद्धार्थ ने कहा कि ये तस्वीरें उन्होंने दर्शकों के लिए दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि ‘तमाशा’ की शूटिंग समाप्त होने पर रणबीर और दीपिका भावुक हो गए थे.

सिद्धार्थ ने कहा, ‘ मैंने सुना है कि कलाकार और फिल्म से जुडे अन्य लोग फिल्म पूरी होने पर वाकई भावुक हो गए थे. ऐसा तब होता है, जब वे एक खास अनुभव से होकर गुजरते हैं. उन्होंने एक खूबसूरत भावनात्मक कहानी फिल्माई है. इसमें बढिया संगीत, बहुत सी भावनाएं और हास्य है. यह इम्तियाज अली के स्टाइल वाली फिल्म है.’ ‘तमाशा’ 27 नवंबर को प्रदर्शित होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें