जानें कब रिलीज होगी ”दबंग 3” ?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्‍म ‘दबंग’ से धमाल मचा दिया था. इस फिल्‍म के बाद सलमान को इंडस्‍ट्री में दबंग खान के नाम से जाना जाता है. खबरों के अनुसार ‘दबंग 3’ के स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है. फिल्‍म में सलमान खान ही लीड रोल में होंगे. फिलहाल फीमेल लीड के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 1:24 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्‍म ‘दबंग’ से धमाल मचा दिया था. इस फिल्‍म के बाद सलमान को इंडस्‍ट्री में दबंग खान के नाम से जाना जाता है. खबरों के अनुसार ‘दबंग 3’ के स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है. फिल्‍म में सलमान खान ही लीड रोल में होंगे. फिलहाल फीमेल लीड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

फिल्‍म ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ‘दबंग’ के डायलॉग्‍स अभी भी दर्शकों की जुबान पर है. दोनों ही फिल्‍म में सलमान के आपोजिट सोनाक्षी सिन्‍हा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. अरबाज खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि ‘दबंग 3’ वर्ष 2017 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

तकरीबन हर साल ईद के मौके पर सलमान की फिल्‍म रिलीज होती है. इस साल ईद के मौके पर सलमान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ की कमाई कर ली है. पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘किक’ ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अब सलमान ने वर्ष 2017 की ईद भी बुक कर ली है.

Next Article

Exit mobile version