नयी दिल्ली : प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर ने अपना हंसोड पक्ष दिखाते हुए आगामी फिल्म ‘ऑल इज वेल’ की अपनी सह कलाकार असिन की यहां एक कार्यक्रम में खूब खिंचाई की. ऋषि ने अभिनेत्री की जल्द होने वाली शादी को लेकर उनकी खिंचाई की.
ऐसी खबरें हैं कि असिन माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा से शादी करने जा रही हैं. हालांकि असिन ने इस विषय को लेकर कुछ नहीं कहा, ऋषि ने उनकी शादी को लेकर संकेत दिये. ऋषि ने मोबाइल फोन कंपनी की तरफ संकेत करते हुए कहा, ‘आप कुछ कहती क्यों नहीं? क्या मैं आपको कोई टैबलेट दिलाउं?’
उन्होंने आगे कहा, ‘कृपया कुछ कहिये, आप ‘शर्मा’ क्यों रही हैं? हमने उसने (असिन) कुछ नहीं सुना है. वह हर समय ‘शर्माती’ रहती हैं.’ असिन ऋषि की बात सुनकर मुस्कुरा दी. उमेश शुक्ला की इस फिल्म में असिन के साथ अभिषेक बच्चन और सुप्रिया पाठक भी काम कर रहे हैं. फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी.