Loading election data...

क्‍या समझकर आये थे ? कि सरदार बहुत खुश होगा शाबाशी देगा ?

वर्ष 1975 की क्‍लासिक फिल्‍म ‘शोले’ इस महीने अपने 40 सोल पूरे करने जा रही है. इस सुपरहिट फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्‍चन ने मूख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म के गब्‍बर सिंह अमजद खान को भला दर्शक कैसे भूल सकते हैं. रमेश सिप्‍पी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 12:55 PM

वर्ष 1975 की क्‍लासिक फिल्‍म ‘शोले’ इस महीने अपने 40 सोल पूरे करने जा रही है. इस सुपरहिट फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्‍चन ने मूख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म के गब्‍बर सिंह अमजद खान को भला दर्शक कैसे भूल सकते हैं. रमेश सिप्‍पी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. इस फिल्‍म के डायलॉग आज भी दर्शकों की जुबान पर है. जाने फिल्‍म के फेमस डायलॉग :

1. बसंती, इन कुत्‍तों के सामने मत नाचना

2. आधे इधर जाओ…आधे उधर जाओ…बाकी मेरे हमारे पीछे आओ

3. जो डर गया समझो मर गया

4. अरे ओ सांभा, कितना इनाम रखे हैं सरकार हम पर

5. अब तेरा क्‍या होगा, कालिया ?

6. चल धन्‍नो, आज तेरी बसंती की इज्‍जत का सवाल है

7. ये हाथ हमको दे दे ठाकुर

8. बहुत यराना लगता है

9. सूअर के बच्‍चों

10. यहां से पचास पचास कोस दूर गांव में जब बच्‍चा रात को रोता है, तो मां कहती है बेटे सो जा, नहीं तो गब्‍बर आ जायेगा

11. ये रामगढ़ वाले अपनी बेटियों को कौन चक्‍की का पीसा आटा खिलाते हैं रे ?

12. हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं

13. एक एक को चुन चुन के मारूंगा

14. इतना सुनाते क्‍यों हो भाई ?

15. कुत्‍ते… मैं तेरा खून पी जाउंगा

16. ये हाथ नहीं…फांसी का फंदा है

17. क्‍या समझकर आये थे ? कि सरदार बहुत खुश होगा शाबाशी देगा ?

Next Article

Exit mobile version