16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफ-कैटरीना की ”फैंटम” के सपोर्ट में आये सलमान खान, VIDEO

बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान सलमान ने हाल ही में कबीर खान की आगामी फिल्‍म ‘फैंटम’ का सपोर्ट किया है. उनका कहना है कि कबीर खान कभी भी गलत फिल्‍म नहीं बना सकते. फिल्‍म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. हाल ही में जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद […]

बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान सलमान ने हाल ही में कबीर खान की आगामी फिल्‍म ‘फैंटम’ का सपोर्ट किया है. उनका कहना है कि कबीर खान कभी भी गलत फिल्‍म नहीं बना सकते. फिल्‍म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

हाल ही में जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘फैंटम’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि इसकी विषयवस्तु उसके देश को बदनाम करने वाली है. अपने वकील ए के डोगर के जरिए सईद ने दलील दी है कि भारतीय फिल्म में ‘‘पाकिस्तान और जेयूडी के खिलाफ जहर भरा हुआ है.’’

उसने आरोप लगाया है, ‘जेयूडी की ओर इशारा करती फिल्म में 2008 के मुंबई हमले और वैश्विक आतंकवाद को दिखाया गया है. वैश्विक आतंकवाद के विषय पर पाकिस्तान के खिलाफ नापाक प्रचार किया जा रहा है.’ सलमान ने कबीर के साथ फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया है.

इससे पहले सलमान की फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ पर भी पाकिस्‍तान में बैन लगा दिया गया था. वहीं सलमान ने अपने एक बयान में कहा कि,’ मैंने ‘फैंटम’ नहीं देखी है लेकिन मुझे पता है कि कबीर कभी गलत फिल्‍म नहीं बना सकते.’ ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस में लगभग 300 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें