Loading election data...

प्रशंसकों की सराहना मेरे लिए ”राष्ट्रीय पुरस्कार” है : सलमान खान

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को प्रशंसकों की तरफ से जो प्यार मिला है उनके लिए वही राष्ट्रीय पुरस्कार है. उनकी सह कलाकार करीना कपूर ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें लगता है कि सुपरहिट फिल्म में सलमान ने जो काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 4:27 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को प्रशंसकों की तरफ से जो प्यार मिला है उनके लिए वही राष्ट्रीय पुरस्कार है. उनकी सह कलाकार करीना कपूर ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें लगता है कि सुपरहिट फिल्म में सलमान ने जो काम किया है उसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए.

सलमान ने कहा,’ यह लोगों का प्यार है कि वह ऐसा (उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बारे में) सोचते हैं…मुझे लगता है कि ऐसे कई लोग हैं जो मुझसे ज्यादा राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं. मैं सराहना करता हूं…लोगों ने फिल्म को पसंद किया. तीन चार बार देखी. यही मेरे लिए राष्ट्रीय पुरस्कार है.’

अपने अभिनय कौशल के लिए सराहे जाने पर सलमान ने कहा, ‘मैं अपने आपको स्टार या अभिनेता नहीं मानता.’ फिल्म को मिली प्रतिक्रिया पर 49 वर्षीय अभिनेता बेहद उत्साहित हैं. फिल्म में सलमान एक गूंगी पाकिस्तानी लडकी की मदद करते हैं. फिल्म को सीमा पार भी खूब सराहना मिली.

उन्होंने कहा,’ ऐसा लग रहा था कि यह अच्छा करेगी. हमें उम्मीद थी कि लोग फिल्म की सराहना करेंगे…और हमें पता था कि हमारी सोच एक है. भारत-पाकिस्तान पर जब भी फिल्में बनती हैं तो वह सेना या आतंकियों पर आधारित होती हैं. दोनों देशों में आम हालात को हम नहीं दिखाते. हमने मानवीयता का मसला उठाया और लोगों को यह पसंद आया.’

उन्होंने कहा,’ प्रतिक्रिया से हम खुश हैं. पहले इस फिल्म को लेकर नकारात्मक धारणा थी इसलिए शुरुआत में हम डरे हुए थे लेकिन हम कहेंगे कि यह एक सकारात्मक फिल्म है.’ सलमान ने कहा, ‘आमिर और शाहरुख ने फिल्म का लुक लांच किया और इंडस्ट्री में जिसने भी फिल्म देखी उसने इसे पसंद किया. आंकडे बताते हैं कि किसी फिल्म को सराहना मिली या नहीं लेकिन इसे सम्मान भी मिला.’

‘बजरंगी भाईजान’ की पटकथा एस एस राजामौली के पिता के वी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है जिन्होंने फिल्म ‘बाहुबली’ भी लिखी है. सलमान ने कहा,’ एस एस राजामौली के पिता ने ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी लिखी और हमने उनसे पहला सवाल यही किया कि उन्होंने अपने बेटे को फिल्म निर्देशित क्यों नहीं करने दी.’

सलमान ने कहा, ‘ उन्होंने ‘एक था टाइगर’ देखी थी और मेरे पिता से मिलना चाहते थे…वह जब भी फिल्म शुरु करते हैं ..वह मेरे पिता की फिल्में देखते हैं जैसे ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘जंजीर’.’ वस्तुत: बजरंगी भाईजान सबसे पहले आमिर खान को ऑफर हुयी थी. सलमान ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुयी थी और उन्होंने इसे मेरे पास भेज दिया. आमिर का बडप्पन…उन्होंने यह मुझे दे दी.’

बहरहाल, सलमान अब ह्यप्रेम रतन धन पायोह्ण में दिखेंगे. उन्होंने कहा,’ यह फिल्म भाई-बहन के संबंधों के बारे में है. यह एक पारिवारिक फिल्म है. अपनी आंखे नम करने के लिए तैयार रहिए…इस फिल्म में मेरी दोहरी भूमिका है.’

Next Article

Exit mobile version