बाइक हादसे में घायल हुए राजकुमार हिरानी की हुई सर्जरी
मुंबई : फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी मंगलवार को सुबह यहां बाइक से गिर गए जिससे उन्हें चोटें आईं और बाद में उनकी सर्जरी की गई. हिरानी (52 वर्ष) को बांद्रा उपनगर स्थित लीलावती अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया.लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया, ‘‘वह अस्पताल में आईसीयू में […]
मुंबई : फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी मंगलवार को सुबह यहां बाइक से गिर गए जिससे उन्हें चोटें आईं और बाद में उनकी सर्जरी की गई. हिरानी (52 वर्ष) को बांद्रा उपनगर स्थित लीलावती अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया.लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया, ‘‘वह अस्पताल में आईसीयू में है. वह ठीक हैं और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.
उन्हें जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी.’’ उन्होंने बताया कि हिरानी का जबडा हिल गया था और फैक्चर हो गया था जिसके लिए डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया. सूत्रों के अनुसार, हिरानी के किसी कर्मी ने एक नई मोटरसाइकिल खरीदी थी और उसने हिरानी से इसे चलाने के लिए कहा. वह तैयार हो गए. निर्देशक हालांकि बहुत धीमी गति में इसे चला रहे थे, लेकिन वह बाइक के भार को संभाल नहीं पाए और गिर पडे.
निर्देशक, पटकथा लेखक और फिल्म संपादक हिरानी को उनकी फिल्में ‘‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’’ (2003), ‘‘लगे रहो मुन्ना भाई’’ (2006), ‘‘3 इडियट्स’’ (2009) और ‘‘पीके’’ (2014) के लिए जाना जाता है. हिरानी निर्देशित ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थीं.