बिकनी लुक के लिए मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनेां अपनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ में अपने बिकनी लुक को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर, पंकज कपूर और संजय कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. शाहिद-आलिया पहली बार इस फिल्म में एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म […]
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनेां अपनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ में अपने बिकनी लुक को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर, पंकज कपूर और संजय कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. शाहिद-आलिया पहली बार इस फिल्म में एक साथ नजर आ रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही आलिया का यह बोल्ड लुक सोशल साइट्स पर छाया हुआ है. आलिया ने इस बारे में कहा,’ मैंने इस लुक के लिए कड़ी मेहनत की है. शाहिद और मैं रोजाना जिम जाते थे और सिर्फ चुनिंदा खाना खाते थे. किसी ने यह नहीं सोचा था कि मुझपर फिल्माया गया बिकनी सीन इतना शानदार होगा. मैं बेहद खुश हूं कि दर्शकों ने मेरे इस लुक को बेहद पसंद किया है.’
इस फिल्म में शाहिद और आलिया की धमाकेदार कैमेस्ट्री तो दर्शकों को पसंद आयेगी ही साथ ही पंकज कपूर और शाहिद भी दर्शकों को हंसाते नजर आयेंगे. विकास बहल ने अपनी पिछली फिल्म ‘क्वीन’ से खासा सुर्खियां बटोरी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘शानदार’ बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचाती है.
आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों की धड़कने बढ़ा दी थी. इसके बाद उन्होंने ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हानियां’, ‘हाईवे’ और ‘2 स्टेट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आलिया जल्द ही शाहिद के साथ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में दिखाई देंगी.