11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज और अथिया को ”स्टार” बनाना चाहते हैं ”दबंग” सलमान

मुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘हीरो’ के बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने को लेकर चिंता नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि इसके मुख्य अभिनेता सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी हिन्दी फिल्म जगत के चमकदार सितारे बनकर उभरे. सलमान ने सुनील शेट्टी की बेटी और आदित्य पंचोली के बेटे […]

मुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘हीरो’ के बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने को लेकर चिंता नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि इसके मुख्य अभिनेता सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी हिन्दी फिल्म जगत के चमकदार सितारे बनकर उभरे.

सलमान ने सुनील शेट्टी की बेटी और आदित्य पंचोली के बेटे को अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरो’ में मौका दिया है. सलमान ने कहा, ‘ मैं डरा हुआ हूं. सुनील और आदित्य अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों के बच्चों की जिम्मेदारी मेरी है. मैं फिल्म के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हूं लेकिन इस फिल्म के जरिए उन्हें इन तरह से पेश किया गया है कि वह स्टार बन सकें… उन्हें सराहना मिलनी चाहिये.’

उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म के बजट के बारे में नहीं सोच रहा. उन्हें समर्थन की जरुरत है… उनके लिए प्रार्थना करें… ताकि वे सुपरस्टार बन सकें. उनमें क्षमता है.’ ‘हीरो’ सुभाष घई की 1983 में इसी नाम से प्रदर्शित फिल्म का रिमेक है जिसमें जैकी श्राफ और मीनाक्षी शेषाद्री मुख्य भूमिका में थे. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 सितंबर को प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें