करीना से न करें आलिया की तुलना : शाहिद कपूर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्‍म में उनकी कोस्‍टार की तुलना आलिया भट्ट से की जा रही है, लेकिन इस बारे में शाहिद का कहना है कि करीना की तुलना आलिया से नहीं की जानी चाहिये. ‘शानदार’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. शाहिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 3:32 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्‍म में उनकी कोस्‍टार की तुलना आलिया भट्ट से की जा रही है, लेकिन इस बारे में शाहिद का कहना है कि करीना की तुलना आलिया से नहीं की जानी चाहिये. ‘शानदार’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है.

शाहिद का कहना है कि,’ आलिया के लिए य‍ह बहुत बड़ी बात है कि उनकी तुलना करीना से की जा रही है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि दोनों में कोई समानता है. करीना ने बॉलीवुड में बहुत अच्‍छा काम किया और आलिया इस ओर बढ़ रही है. आलिया भी अपने काम को बखूबी निभा रही है.’

शाहिद ने आगे कहा,’ मैंने पहले करीना के साथ ‘जब वी मेट’ में काम किया था और अब मैं आलिया के साथ ‘शानदार’ में काम कर रहा हूं. मुझे बस दोनों में एक ही समानता दिखाई दे रही है कि मैंने दोनों के साथ एक लव स्‍टोरी बेस्‍ड फिल्‍म में काम किया है.’ करीना और शाहिद कभी एकदूसरे को डेट कर चुके हैं.

फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. दोनों ही डिफ्रेंट लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में पंकज कपूर और संजय कपूर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है. इस फिल्‍म के अलावा शाहिद-आलिया ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म में करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगी.

Next Article

Exit mobile version