आलिया शूटिंग के दौरान कई बार चक्कर खा खाकर गिर जाती थीं : शाहिद कपूर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की अपनी आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ है कि शाहिद फिल्‍म के सेट पर आलिया को ‘फैंटम’ कहकर बुलाते थे. आलिया और शाहिद पहली बार फैंटम प्रोडक्शन की फिल्म में काम कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 3:51 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की अपनी आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ है कि शाहिद फिल्‍म के सेट पर आलिया को ‘फैंटम’ कहकर बुलाते थे.

आलिया और शाहिद पहली बार फैंटम प्रोडक्शन की फिल्म में काम कर रहे हैं. शाहिद इसलिये आलिया को इस नाम से पुकारते थे क्‍योंकि आलिया फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार चक्कर खा खाकर गिर जाती थीं. सेट पर मौजूद फिल्‍म की टीम आलिया के लिए बेहद परेशान हो जाते थे.

शाहिद बताते हैं कि आलिया को सेट पर कम से कम 20-30 बार चक्कर आये होंगे. आलिया और शाहिद पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. दोनों ही कलाकार इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म के अलावा दोनों ‘उड़ता पंजाब’ में साथ नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version