अब एक्शन फिल्म करने को बेताब हैं जैकलीन फर्नांडीज
मुंबई : जल्द ही आगामी एक्शन फिल्म ‘ब्रदर्स’ में दिखाई देने वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि वह एक पूरी तरह एक्शन आधारित किरदार अदा करना चाहती हैं. ‘ब्रदर्स’ में उनके साथी कलाकार अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई सारे खतरनाक एक्शन दृश्य किए हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]

मुंबई : जल्द ही आगामी एक्शन फिल्म ‘ब्रदर्स’ में दिखाई देने वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि वह एक पूरी तरह एक्शन आधारित किरदार अदा करना चाहती हैं. ‘ब्रदर्स’ में उनके साथी कलाकार अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई सारे खतरनाक एक्शन दृश्य किए हैं.
जैकलीन ने कहा,’ मैं अकेली महसूस कर रही थी. मैं बैठी थी और यह दोनों एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे. मैं भी खेलों की शौकीन हूं और मेरा एथलीटों जैसा व्यक्तित्व है. मैं लंबे समय से एक्शन फिल्म करने के लिए बेताब हूं. उम्मीद है कि जल्दी मैं कोई एक्शन फिल्म करुंगी.’
जैकलीन पहली बार इस फिल्म में एक बच्चे की मां का किरदार निभा रही हैं. जैकलीन इस फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को उत्सुक हैं. अक्षय और सिद्धार्थ इस फिल्म में रफ लुक में नजर आ रहे हैं. निर्देशक करन मल्होत्रा की ‘ब्रदर्स’ 14 अगस्त को रिलीज हो रही है.