VIDEO ”राधे मां” से मेरी जान को खतरा : डॉली बिंद्रा

मुबंई : राधे मां को लेकर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में अब बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी और राधे मां की भक्‍त डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. डॉली ने मुबंई पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर जान का खतरा होने की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 1:02 PM

मुबंई : राधे मां को लेकर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में अब बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी और राधे मां की भक्‍त डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. डॉली ने मुबंई पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर जान का खतरा होने की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस का दी गई लिखित शिकायत में डॉली ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही मैसेज आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही डॉली ने अपने ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि अब वे राधे मां की भक्‍त नहीं हैं. उनका कहना है कि उनके परिवार और उनको मिल रही धमकी में राधे मां से जुड़े लोगों का हाथ है.

आपको बता दें कि टीवी रियेलिटी बिग बॉस से सुर्खियों में आई अभिनेत्री कभी राधे मां की भक्‍त रह चुकी हैं. हमेशा दुल्‍हन की तरह लाल लिबास में नजर आनेवाली राधे मां इनदिनों अपने वेस्‍टर्न कपड़ों और फिल्‍मी गानों पर थिरकती हुई सुर्खियों में बनी हुई है. डॉली ने अपने और अपने परिवारवालों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version