मुझे भारत आकर कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं अजनबी हूं : जैकलीन फर्नाडीज

नयी दिल्ली : श्रीलंकाई ब्‍यूटी जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए श्रीलंका से भारत आना काफी चुनौतीपूर्ण था. ‘अलादीनह्ण में रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली 30 वर्षीया जैकलीन ने कहा कि हिंदी फिल्म जगत ने हमेशा उनका साथ दिया है. जैकलीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 12:27 PM

नयी दिल्ली : श्रीलंकाई ब्‍यूटी जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए श्रीलंका से भारत आना काफी चुनौतीपूर्ण था. ‘अलादीनह्ण में रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली 30 वर्षीया जैकलीन ने कहा कि हिंदी फिल्म जगत ने हमेशा उनका साथ दिया है.

जैकलीन का कहना है कि,’ एक विदेशी के तौर पर भारत आना काफी चुनौतीपूर्ण था. मेरा यहां कोई परिवार नहीं है और न ही यहां कोई मेरा मार्गदर्शन करने के लिए था. लेकिन मुझे एक पल के लिए भी इस देश में अनजान सा नही लगा. इंडस्ट्री ने मेरे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया. मैं खुश हूं कि तकदीर मुझे यहां ले आई.’

जैकलीन ने फिल्‍म ‘मर्डर 2’ से अपने बोल्‍ड अंदाज से दर्शकों को हैरान का दिया था. जैकलीन, सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘किक’ में नजर आई थी. इस फिल्‍म से उन्‍होंने खासा सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्‍म बाद जैकलीन को कई फिल्‍मों के ऑफर आने लगे थे. हाल ही में वे फिल्‍म ‘रॉय’ में नजर आई थी.

आज ही उनकी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ रिलीज हुई है. फिल्‍म में जैकलीन के अलावा अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में जैकलीन ने एक बच्‍चे की मां का किरदार निभाया है. जैकलीन इस फिल्‍म के प्रति दर्शकों की राय जानने के लिए बेहद उत्‍सुक हैं.

Next Article

Exit mobile version