कंगना बोली, सलमान की वजह से की ”कट्टी बट्टी”, देखें वीडियो

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना फीमेल लीड के तौर पर बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में उभर रही हैं. उन्‍होंने अपनी कई फिल्‍मों से उन्‍होंने दर्शकों को हैरान किया है. वहीं उन्‍होंने खुलासा किया है कि फिल्‍मकार निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ उन्‍होंने सलमान की वजह से की है. फिल्‍म में इमरान खान भी मुख्‍य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 1:36 PM

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना फीमेल लीड के तौर पर बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में उभर रही हैं. उन्‍होंने अपनी कई फिल्‍मों से उन्‍होंने दर्शकों को हैरान किया है. वहीं उन्‍होंने खुलासा किया है कि फिल्‍मकार निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ उन्‍होंने सलमान की वजह से की है. फिल्‍म में इमरान खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

कंगना का कहना है कि,’ सलमान ने मुझे फोन किया था और फिल्‍म की कहानी के बारे में सुनाया था. मुझे पहले लगा कि यह महिला केंद्रित फिल्‍म है, मुझे भी महिला केंद्रित‍ फिल्‍मों में काम करने में दिलचस्‍पी है. ‘कट्टी बट्टी’ में दोनों कलाकारों का किरदार बराबर है. लेकिन जैसे ही मैंने कहानी सुनी मैंने तुरंत हां कर दी.’

कंगना ने आगे बताया कि,’ सलमान ने मुझे बताया था कि ‘कट्टी बट्टी’ मेरी पिछली फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ से बिल्‍कुल हटकर है. ‘कट्टी बट्टी’ में पायल नाम‍क किरदार बिल्‍कुल हटकर है. इसके बाद मैंने इस फिल्‍म में काम करने के लिए हामी भर दी.’ अपनी पिछली फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में कंगना ने डबल रोन निभाया था. फिल्‍म में उनके किरदार को दर्शकों के साथ-साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी सराहा था.

खबरों के अनुसार सलमान ने ही निखिल को इस फिल्‍म के लिए कंगना का नाम सुझाया था. निखिल और सलमान अच्‍छे दोस्‍त हैं. वे समय-समय पर फिल्‍मों को लेकर एकदूसरे की राय लेते रहते हैं. ऐसे में ‘कट्टी बट्टी’ की स्क्रिप्‍ट पढ़ने के बाद ही सलमान ने कंगना का नाम सुझाया था. इसके अलावा कंगना जल्‍द ही फिल्‍म ‘रंगून’ में दिखाई देंगी.

कंगना का फिल्‍म ‘क्‍वीन’ के लिय इसी साल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से समानित किया गया था. इससे पहले उन्‍हें फिल्‍म ‘फैशन’ के लिए भी राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिल चुका है. खबरों के अनुसार कंगना रानी लक्ष्‍मीबाई की बायोपिक फिल्‍म में उनका चरित्र प्‍ले करती नजर आ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version