बॉक्स-ऑफिस नंबर वास्तव में एक दवाब है: अक्षय कुमार

नयी दिल्ली: सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि वह बॉक्स ऑफिस के दबाव से दूर रहना पसंद करते हैं और ऐसी भूमिकाओं को निभाते हैं जो एक कलाकार के रुप में उन्हें चुनौती देती है. उन्होंने कहा, ‘‘बॉक्स ऑफिस नंबर वास्तव में एक दबाव है और इसलिए मैं इससे दूर रहना पसंद करता हूं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2015 4:55 PM

नयी दिल्ली: सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि वह बॉक्स ऑफिस के दबाव से दूर रहना पसंद करते हैं और ऐसी भूमिकाओं को निभाते हैं जो एक कलाकार के रुप में उन्हें चुनौती देती है.

उन्होंने कहा, ‘‘बॉक्स ऑफिस नंबर वास्तव में एक दबाव है और इसलिए मैं इससे दूर रहना पसंद करता हूं. मैं ‘‘बेबी’ जैसी फिल्म करता हूं जिसके सीमित दर्शक होते हैं और उसमें कोई गाना भी नहीं होता. कई सारे लोगों ने मुझे इसके खिलाफ आगाह किया है क्योंकि हिंदी सिनेमा में गाना एक अभिन्न हिस्सा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह लगभग 40-50 करोड रुपये से फिल्म के व्यापार को प्रभावित करता है. लेकिन मैं इस पर ध्यान नहीं देता. मैं अपने दर्शकों को कुछ नया देना चाहता हूं. अगर मैं बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के बारे में सोचता हूं तो मैं अलग तरह की फिल्में नहीं कर पाउंगा.’’व्यापार विश्लेषकों के अनुसार 47 वर्षीय अभिनेता की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘‘ब्रदर्स’’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 36.63 करोड रुपये की कमाई की है.

Next Article

Exit mobile version