श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं दीपिका पादुकोण
मुंबई : बॉलीवुड फिल्मकार श्रीराम राघवन ने कहा है कि दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म में लेकर उन्हें खुशी होगी. वह विकास स्वरुप के ‘द एक्सीडेंटल अपरेंटिस’ के फिल्मी रुपांतर पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि दीपिका एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. राघवन ने कहा,’ मैंने अभी उनका (दीपिका का) अंतिम रुप से […]
मुंबई : बॉलीवुड फिल्मकार श्रीराम राघवन ने कहा है कि दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म में लेकर उन्हें खुशी होगी. वह विकास स्वरुप के ‘द एक्सीडेंटल अपरेंटिस’ के फिल्मी रुपांतर पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि दीपिका एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं.
राघवन ने कहा,’ मैंने अभी उनका (दीपिका का) अंतिम रुप से चयन नहीं किया है, लेकिन हमें उनके साथ काम करने में खुशी होगी. मैंने उनसे मुलाकात की और उनका विचार जाना.’ उन्होंने कहा,’ वह (दीपिका) प्रतिभाशाली अदाकारा हैं और हम उनके साथ काम करना पसंद करेंगे. लेकिन मैंने अभी तक अपनी पटकथा को खत्म नहीं किया है. मैं (कास्ट) के बारे में बात नहीं कर सकता हूं.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या दीपिका ने उनका विचार पसंद किया तो राघवन ने कहा, ‘ वह पुस्तक के बारे में जानती हैं. उन्होंने पुस्तक पढी है लेकिन पुस्तक और फिल्म अलग अलग चीजें हैं. एक बार मेरी पटकथा तैयार हो जाए तो मैं कास्ट (फिल्म में काम करने वाले कलाकारों) के बारे में बात करुंगा.’
हाल ही दीपिका अभिनीत फिल्म ‘पीकू’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है. दीपिका इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिेंग को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में वो एक योद्धा के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दीपिका तलवारबाजी और घुड़सवारी करती दिखाई देंगी.
दीपिका ने शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. इस फिल्म के बाद दीपिका ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. फिलहाल दर्शक उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का इंतजार कर रहे हैं.