मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ की सफलता से खुश अभिनेता सैफ अली खान को उम्मीद है कि उनकी आगामी फिल्म ‘फैंटम’ को दर्शकों से उसी तरह का प्यार मिलेगा. फिल्म 26/11 मुंबई हमले के बाद की स्थिति और वैश्विक आतंकवाद की कहानी है. फिल्म में अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं.
सैफ ने कहा, ‘ यह एक आम फिल्म नहीं है. लेकिन एक सफल फिल्म के बाद आप जो चाहते हैं, आपको वह बनाने का मौका मिलता है, जैसे कि ‘लव आजकल’ के बाद मैं निर्माता के तौर पर जो चाहता था, मुझे वह करने का मौका मिला….मैं ‘एजेंट विनोद’ बनाना चाहता था और बनायी, लेकिन वह नहीं चली.’
उन्होंने कहा, ‘कबीर खान (निर्देशक) को ‘एक था टाइगर’ के बाद इसी तरह से फिल्म बनाने का मौका मिला, इसलिए उन्होंने ‘फैंटम’ और ‘बजरंगी भाईजान’ बनायी. इसलिए उम्मीद करते हैं कि हमें कुछ सफलता मिलेगी. अगर उसके ‘बजरंगी भाईजान’ एक तिहाई के बराबर भी कारोबार हुआ तो वह शानदार होगा.’ 45 वर्षीय अभिनेता की पिछले कई फिल्में ‘बुलेट राजा’, ‘हमशक्ल्स’ और ‘हैप्पी एंडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं.
सैफ ने कहा, ‘सभी फिल्में महत्वपूर्ण होती हैं. फिल्म बनाने में बहुत पैसा लगता है इसलिए मुझसे ज्यादा निर्माता समेत पूरी टीम फिल्म पर लगा पैसा गंवाना नहीं चाहती. बजट भी काफी महत्वपूर्ण होता है.’ सैफ ने कहा, ‘फैंटम एक महत्वपूर्ण फिल्म है और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं.’ फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब ह्यमुंबई एवेंजर्सह्ण का रुपांतरण है और इसकी पटकथा जैदी के साथ तालमेल कर लिखी गयी है.
फिल्म को लेकर जुडे मुद्दों को लेकर सैफ ने कहा, ‘कुछ चीजें तुरंत ही प्रतिबंधित हो जाती हैं. हम फिल्मों में सच्चाई दिखाने की कोशिश करते हैं. दुनिया एक अशांत जगह बन गयी है, इसलिए वास्तविकता कल्पना से ज्यादा रोचक बन गयी है. तथ्यात्मक आधार होना अच्छी बात है, इससे चीजें रोचक बनती हैं.’
गौरतलब है कि जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने हाल में पाकिस्तान में ‘फैंटम’ की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए लाहौर की एक अदालत में एक याचिका दायर की थी. उनका कहना है कि फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार करती है.