नवाजुद्दीन ने किया खुलासा,” लीक हुई ”मांझी…” रफ कट है, फाइनल फिल्‍म नहीं…”

गहलौर (बिहार) : फिल्‍मकार केतन मेहता की फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ में दशरथ मांझी की शीर्षक भूमिका निभा रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि ऑनलाइन लीक हुई फिल्म केवल एक रफ कट है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्‍म एक वेबसाइट पर लीक हो गई है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 1:07 PM

गहलौर (बिहार) : फिल्‍मकार केतन मेहता की फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ में दशरथ मांझी की शीर्षक भूमिका निभा रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि ऑनलाइन लीक हुई फिल्म केवल एक रफ कट है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्‍म एक वेबसाइट पर लीक हो गई है.

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म के 41 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह चाहते हैं जिन्होंने ऑनलाइन संस्करण देख लिया है वे लोग भी फिल्म को लोग बडे पर्दे पर देखें. उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना चाहता हूं कि लोग फाइनल कट सिनेमाघर में देखें. वह इसका ज्यादा आनंद उठाएंगे. यह बडे पर्दे की फिल्म है.’

नवाजुद्दीन ने कहा,’ यह फाइनल कट नहीं है. जिन्होंने फिल्म देख ली है वह इसे एक एक बेहतरीन और यादगार फिल्म बता रहे हैं. उन्हें फिल्म बहुत पसंद आयी. यह महज एक रफ कट है जिसे उन्होंने देखा है. लेकिन पिक्चर अभी बाकी है….’

नवाजुद्दीन, राधिका आप्टे और केतन मेहता समेत फिल्म की टीम इस समय मांझी के गांव गहलौर में उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. मांझी की पत्नी की चिकित्सा सहायता के अभाव में मौत हो गयी थी जिसके बाद मांझी ने गांव की पास के अस्पतालों और दूसरी जगहों से दूरी कम करने के लिए एक पूरे पर्वत को काट दिया.

मांझी ने गांव वालों की मदद के लिए 22 साल के कडे संघर्ष के बाद पर्वत के बीच से एक रास्ता बनाया था. दर्शक भी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version