Loading election data...

शिल्‍पा शेट्टी ने बनवाया पहला टैटू

हर किसी की ख्वाहिश होती है की कभी तो वे अपने हाथ या अपने शरीर के अलग अलग हिस्सों पर कुछ अलग नया या पसन्दीदा टैटू बनवाये. ऐसे ही कुछ इच्छा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी थी और उन्होंने वह हाल ही में पूरी भी कर ली. उन्होंने ​अपने एक हाथ पर स्वस्तिक का टैटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 2:50 PM

हर किसी की ख्वाहिश होती है की कभी तो वे अपने हाथ या अपने शरीर के अलग अलग हिस्सों पर कुछ अलग नया या पसन्दीदा टैटू बनवाये. ऐसे ही कुछ इच्छा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी थी और उन्होंने वह हाल ही में पूरी भी कर ली. उन्होंने ​अपने एक हाथ पर स्वस्तिक का टैटू बनवाया है और वे इसे बनवाकर बेहद खुश है.

टैटू बनवाने के साथ ही शिल्पा दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, प्रियंका चोपडा, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और मलाइका अरोडा खान जैसे फिल्मी सितारों की जमात में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने पहले से ही अपने शरीर पर टैटू बनवा रखा है.

शिल्पा कहती है " यह मेरा पहला टैटू है , मेरे लिए स्वस्तिक का मतलब वह एक आत्मविश्वास जगाता है. स्वस्तिक शांति लाता है तथा बुराई और नकारात्मकता से दूर रखता है. इस लिए मुझे यह स्वस्तिक चाहिए था.’

शिल्‍पा आज एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक बिजनेस वुमन के तौर पर जानी जाती है. उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी. उन्‍होंने शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्‍म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

शिल्‍पा ने हिंदी, तमिल तेलुगु और कन्‍नड़ फिल्‍मों को मिलाकर उन्‍होंने लगभग 40 फिल्‍मों में काम किया है. उन्‍होंने ‘यूपी बिहार लूटने’ और ‘शट अप एंड बांउस’ जैसे आइटम सॉन्‍ग भी दिये. वे अपनी छरहरी काया की वजह से हमेशा ही अपने फीमेल फैंस की फेवरेट बनी हुई है.

शिल्‍पा ने वर्ष 2009 में लंदन बेस्‍ड जानेमाने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली. राज और शिल्‍पा का एक बेटा भी है जिसका नाम विवान राज कुंद्रा है. राज अपनी पहली पत्‍नी कविता से तलाक ले चुके हैं उनसे भी उनकी एक बेटी है. शिल्‍पा कई टीवी शो को जज भी करती आई है.

उन्‍होंने उसके पास उन्होंने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘दस’, ‘अपने’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘धड़कन’, ‘छोटे सरकार’, ‘रिश्ते’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्‍मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों से तारीफें भी बटोरी.

Next Article

Exit mobile version