जानें कैसे कंगना ने पछाड़ा दीपिका-प्रियंका को
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत कमाई के मामले में सच में इंडस्ट्री के ‘क्वीन’ बन गई हैं. खबरों के अनुसार हाल ही में कंगना ने अपनी पिछली फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपये फीस ली है. इस मामले में तो कंगना ने दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को भी पछाड़ दिया है. दीपिका को एक फिल्म […]
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत कमाई के मामले में सच में इंडस्ट्री के ‘क्वीन’ बन गई हैं. खबरों के अनुसार हाल ही में कंगना ने अपनी पिछली फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपये फीस ली है. इस मामले में तो कंगना ने दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को भी पछाड़ दिया है.
दीपिका को एक फिल्म के लिए लगभग 8 से 9 करोड़ रूपये मिलते हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वहीं प्रियंका लगभग 7 से 8 करोड़ रूपये लेती है. वहीं कंगना को एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपये मिले हैं. हाल ही में कंगना फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में नजर आई थी. फिल्म इस साल 100 करोड़ की कमाई करनेवाली सबसे पहली फिल्म बन गई थी.
दीपिका और प्रियंका दोनों ही इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. कंगना इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. कंगना पहली बार इमरान खान के साथ फिल्म में दिखाई देंगी.
इस फिल्म के अलावा कंगना जल्द ही ‘रंगून’ में नजर आयेंगी. ‘रंगून’ में सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. कंगना ने कई महिला केंद्रीत फिल्मों में काम किया है. उनका कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.