सलमान संग काम करना एक अद्भुत अनुभव: सोनम कपूर

मेलबर्न : बॉलीवुड की ‘खूबसूरत’ सोनम कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रम रतन धन पायो’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान के साथ फिर से काम करने का मौका एक अद्भुत अनुभव रहा. 30 वर्षीया सोनम ने बॉलीवुड में प्रवेश 2007 में अपनी फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 11:13 AM

मेलबर्न : बॉलीवुड की ‘खूबसूरत’ सोनम कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रम रतन धन पायो’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान के साथ फिर से काम करने का मौका एक अद्भुत अनुभव रहा.

30 वर्षीया सोनम ने बॉलीवुड में प्रवेश 2007 में अपनी फिल्म ‘सावंरिया’ से किया था. उन्होंने कहा, ‘अपनी फिल्म ‘सावंरिया’ के छह वर्ष बाद फिर से सलमान के साथ काम करना एक अद्भुत और बहुत अच्छा अनुभव रहा.’ इस फिल्‍म में सलमान डबल रोल में होंगे. वहीं इस फिल्‍म में दर्शक एकबार फिर पुराने शर्मीले प्रेम के अवतार को देख पायेंगे.

बॉलीवुड अभिनेत्री चौथे भारतीय फिल्म फेस्टिवल आफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न आयी हुई हैं जिसकी शुरुआत पिछले सप्ताह हुई थी. सोनम इससे पहले फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ में नजर आई थी. फिल्‍म में उन्‍होंने एक लुटेरी दुल्‍हन का किरदार निभाया था.

सलमान की पिछली फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए लगभग 300 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दबंग खान का शर्मीला अवतार दर्शकों को कितना पसंद आता है.

Next Article

Exit mobile version