कभी ”तीनों खान” के दबदबे में नहीं आया : नवाजुद्दीन सिद्दिकी

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन साझा की है, लेकिन अभिनेता का कहना है कि जब वह उनके साथ शूटिंग कर रहे थे तो वह उनके दबदबे में नहीं आये. आज ही नवाजुद्दीन की फिल्‍म ‘मांझी द माउंटेन मैन’ रिलीज हुई है. केतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 4:34 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन साझा की है, लेकिन अभिनेता का कहना है कि जब वह उनके साथ शूटिंग कर रहे थे तो वह उनके दबदबे में नहीं आये. आज ही नवाजुद्दीन की फिल्‍म ‘मांझी द माउंटेन मैन’ रिलीज हुई है. केतना मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में राधिका आप्‍टे भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

41 वर्षीय ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अभिनेता ने हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के साथ काम किया है. ‘तलाश’ में वह आमिर के साथ काम कर चुके हैं. वहीं आगामी फिल्‍म ‘रईस’ में वे शाहरुख के साथ दिखेंगे. उन्होंने खानों को अपना सह अभिनेता करार दिया, न कि स्टार.

नवाजुद्दीन ने कहा, ‘बडी हस्तियों के सामने अभिनय करने का डर आपको कमजोर कर देगा. जब आप शाहरुख, सलमान या आमिर खान के साथ कोई दृश्य फिल्मा रहे होते हैं तो वे पहले आपके सह अभिनेता हैं. वो एक किरदार को आपके सामने जी रहे होते हैं, ना कि वो स्टार होते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं सोचूं कि मेरे सामने एक ‘स्टार’ है न कि एक ‘किरदार’ जो वे निभा रहे हैं, तो मैं उनका अपमान रहा हूं. अगर मुझे उनका सम्मान करना है तो मुझे पहले उन किरदारों का सम्मान करना है जो वे निभा रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version