बिहार का DNA दिखाती है ”मांझी” : शत्रुघ्न सिन्हा

पटना : अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में उनकी पैतृक भूमि गया के एक मजदूर दशरथ मांझी की जीवनगाथा पर आधारित फिल्म ‘मांझी – द माउंटेन मैन’ की आज तारीफ की. उनका कहना है कि यह फिल्‍म बिहार के डीएनए को दिखाती है. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है. सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 3:05 PM

पटना : अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में उनकी पैतृक भूमि गया के एक मजदूर दशरथ मांझी की जीवनगाथा पर आधारित फिल्म ‘मांझी – द माउंटेन मैन’ की आज तारीफ की. उनका कहना है कि यह फिल्‍म बिहार के डीएनए को दिखाती है. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है.

सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘गया की मिट्टी के इस सपूत की प्रेरक कहानी पर गर्व है जो मेरे पूर्वजों की भूमि है.’ सिन्हा ने कहा, ‘बिहारी अस्मिता और बिहार के एक सपूत के वास्तविक, मजबूत डीएनए पर आधारित यह एक डाइनेमिक, मूल और सामयिक फिल्म है.’ कल रिलीज हुई फिल्म को बिहार में कर मुक्त करने की नीतीश कुमार सहित राज्य सरकार के फैसले की उन्होंने प्रशंसा की.

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न ने इसके अलावा फिल्म सितारों – नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री राधिका आप्टे की भी सराहना की. हिंदी और अन्य भाषाओं की 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘बेहद नैसर्गिक कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस सदी की खोज हैं और अभिनेत्री राधिका आप्टे तो बहुत प्यारी और तारीफ के काबिल हैं. मैं इस फिल्म की अभूतपूर्व सफलता की कामना करता हूं.’

‘मांझी – द माउंटेन मैन’ गया जिले में गेहलौर गांव के एक गरीब मजदूर दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है, जिन्हें ‘माउंटेन मैन’ के तौर पर भी जाना जाता है. सिन्हा ने जीवनी आधारित इस फिल्म के निर्देशक केतन मेहता की भी सराहना की.

मांझी ने अपनी पत्नी की याद में उन्होंने महज एक हथौडा और छेनी से पहाड को काटकर अकेले दम सडक बना डाली. चिकित्सकीय उपचार के अभाव में उनकी पत्नी की मौत हो गई, क्योंकि पहाडी इलाका होने के कारण वह उन्हें समय पर उपचार के लिए अस्पताल नहीं ले जाये. किसी और को ऐसी बेबसी की मौत न मरना पडे इसलिए मांझी ने पहाड को चीरकर सडक बना डाली.

Next Article

Exit mobile version