जानें ”सिक्स पैक एब्स” को लेकर क्या कहा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि सिक्स पैक एब्स स्वास्थ्य का मानदंड नहीं है जबकि हिन्दी फिल्म जगत में इसको लेकर एक तरह की दीवानगी है. अक्सर सिक्स पैक एब्स को सबसे स्टाइलिश चीज के रुप में देखा जाता है. कई अभिनेताओं ने अपनी भूमिका के लिए सिक्स पैक एब्स बनाया […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि सिक्स पैक एब्स स्वास्थ्य का मानदंड नहीं है जबकि हिन्दी फिल्म जगत में इसको लेकर एक तरह की दीवानगी है. अक्सर सिक्स पैक एब्स को सबसे स्टाइलिश चीज के रुप में देखा जाता है. कई अभिनेताओं ने अपनी भूमिका के लिए सिक्स पैक एब्स बनाया है.
सिद्धार्थ ने बताया,’ अगर आपने सिक्स पैक एब्स बनाया है तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप सबसे स्वस्थ व्यक्ति हैं. इस तरह के शरीर के लिए लोग अति कर देते हैं लेकिन तब आप वजन घटाते हैं और पोषण खो देते हैं. संदेश यह है कि पहले आप स्वस्थ रहें और तब फिटनेस आता है.’
सिद्धार्थ यहां जानी मानी पोषण विशेषज्ञ मरिका जोहन्सन द्वारा लिखी गयी किताब ‘हेल्थी किचन’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. हाल ही में सिद्धार्थ की फिल्म ‘ब्रदर्स’ रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अक्षय ने रफ लुक अपनाया है और जबरदस्त एक्शन सीन भी किये हैं.