मुंबई : फैंस अपने चहेते सितारों के लिए क्या-क्या नहीं करते? कुछ ऐसा ही बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के लिए उनके एक फैन ने किया. इसे देखकर खुद अमिताभ भी हक्का-बक्का रह गये. सचिन सांघे ने पेंसिल की नोंक पर अमिताभ बच्चन के चेहरे को उकेर कर यह तस्वीर अमिताभ के साथ ट्विटर पर साझा की.
@SrBachchan Dear Sir, A PORTRAIT SCULPTURE ON PENCIL LEAD FOR U! 8hrs of effort!! Hope you like it! pic.twitter.com/faMdQMpwLa
— Sachin Sanghe (@SachinSanghe) August 23, 2015
उन्होंने अमिताभ को ट्वीट किया, ‘ आदरणीय श्रीमान, पेंसिल की नोक पर आपके चेहरे का एक प्रतिरुप. आठ घंटे का प्रयास है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा.’ अमिताभ भी इसे देखकर अचंभित रह गए और उन्होंने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अरे बाप रे…अद्भुत है यह. बहुत-बहुत धन्यवाद.’
are baap re … this is amazing !! thank you so much !! https://t.co/Dg0rkgnayw
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 23, 2015
इस पोस्ट को देखकर अभिनेता अर्जुन रामपाल भी अचरज से भर गए और उन्होंने ट्वीट किया कि क्या यह सच है? अमिताभ द्वारा बधाई मिलने के बाद सचिन ने अमिताभ के ‘पीकू’ में रखे गए लुक और उनसे जुडी कई अन्य कलाकृतियों को भी साझा किया.
अमिताभ एक ऐसे अभिनेता हैं जो सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करते हैं. अमिताभ जल्द ही आगामी फिल्म ‘वजीर’ में दिखाई देंगे. फिल्म में फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं जॉन अब्राहम मेहमान की भूमिका में नजर आयेंगे.