देखें : पेंसिल की नोक पर उकेर अमिताभ का चित्र…

मुंबई : फैंस अपने चहेते सितारों के लिए क्या-क्या नहीं करते? कुछ ऐसा ही बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन के लिए उनके एक फैन ने किया. इसे देखकर खुद अमिताभ भी हक्का-बक्का रह गये. सचिन सांघे ने पेंसिल की नोंक पर अमिताभ बच्चन के चेहरे को उकेर कर यह तस्वीर अमिताभ के साथ ट्विटर पर साझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 9:47 AM

मुंबई : फैंस अपने चहेते सितारों के लिए क्या-क्या नहीं करते? कुछ ऐसा ही बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन के लिए उनके एक फैन ने किया. इसे देखकर खुद अमिताभ भी हक्का-बक्का रह गये. सचिन सांघे ने पेंसिल की नोंक पर अमिताभ बच्चन के चेहरे को उकेर कर यह तस्वीर अमिताभ के साथ ट्विटर पर साझा की.

उन्‍होंने अमिताभ को ट्वीट किया, ‘ आदरणीय श्रीमान, पेंसिल की नोक पर आपके चेहरे का एक प्रतिरुप. आठ घंटे का प्रयास है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा.’ अमिताभ भी इसे देखकर अचंभित रह गए और उन्होंने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अरे बाप रे…अद्भुत है यह. बहुत-बहुत धन्यवाद.’

इस पोस्ट को देखकर अभिनेता अर्जुन रामपाल भी अचरज से भर गए और उन्होंने ट्वीट किया कि क्या यह सच है? अमिताभ द्वारा बधाई मिलने के बाद सचिन ने अमिताभ के ‘पीकू’ में रखे गए लुक और उनसे जुडी कई अन्य कलाकृतियों को भी साझा किया.

अमिताभ एक ऐसे अभिनेता हैं जो सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करते हैं. अमिताभ जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ में दिखाई देंगे. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं जॉन अब्राहम मेहमान की भूमिका में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version