असल जिदंगी में ऐसी घटनायें नहीं होनी चाहिये : कोंकणा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा की आने वाली फिल्म ‘तलवार’ सनसनीखेज आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित है और उन्हें लगता है कि असल जिंदगी में इस तरह की कोई घटना नहीं होनी चाहिये ताकि इस पर फिल्म बनाने की जरुरत नहीं हो. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म उत्तर प्रदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 11:14 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा की आने वाली फिल्म ‘तलवार’ सनसनीखेज आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित है और उन्हें लगता है कि असल जिंदगी में इस तरह की कोई घटना नहीं होनी चाहिये ताकि इस पर फिल्म बनाने की जरुरत नहीं हो. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म उत्तर प्रदेश के नोएडा में 14 साल की आरुषि और उसके घरेलू सहायक हेमराज के दोहरे हत्याकांड से प्रेरित है.

कोंकणा ने फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर कहा,’ ऐसा फिर नहीं होना चाहिये….एक छोटी लडकी के साथ अपराध हुआ जहां हमें पता नहीं कि सबूत के साथ समझौता किया गया या नहीं और ना ही यह पता है कि इंसाफ होगा भी या नहीं. यह (न्याय के साथ) मजाक रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर 13 साल की किसी लडकी की मौत होती है, आपको पता होना चाहिये कि क्या हो रहा है और दोषी को सजा मिलनी चाहिये. ऐसा कभी नहीं होना चाहिये और उम्मीद है कि हमें ऐसी कोई फिल्म कभी ना बनानी पडे.’

पैंतीस साल की अभिनेत्री फिल्म में आरुषि की मां नुपूर तलवार की भूमिका निभा रही है. फिल्म में कोंकणा के साथ इरफान खान भी काम कर रहे हैं. फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version