संजय दत्त को और 14 दिनों की छुट्टी मिली
पुणे : मुम्बई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों से जुड़े अवैध हथियार रखने के मामले में कैद की सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त को जेल से मिली छुट्टी आज 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई.यह जानकारी जेल अधिकारियों ने दी. जेल से 14 दिन की छुट्टी लेकर 1 अक्तूबर को […]
पुणे : मुम्बई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों से जुड़े अवैध हथियार रखने के मामले में कैद की सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त को जेल से मिली छुट्टी आज 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई.
यह जानकारी जेल अधिकारियों ने दी.जेल से 14 दिन की छुट्टी लेकर 1 अक्तूबर को बाहर आए संजय दत्त ने चिकित्सीय आधार पर छुट्टी 14 दिन के लिए और बढ़ाए जाने का आग्रह किया था.
अवैध रुप से हथियार रखने के मामले में दोषसिद्धि के लिए 5 साल कैद की सजा पाए 53 वर्षीय संजय दत्त 42 महीने की शेष सजा काटने मई में जेल गए थे.फिलहाल वह मुम्बई में अपने परिवार के साथ हैं.
उन्हें 22 मई को मुम्बई की ऑर्थर रोड जेल से यरवदा जेल स्थानांतरित कर दिया गया था.उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च के अपने फैसले में संजय की सजा 6 साल से घटाकर 5 साल कर दी थी. संजय ने अपनी दोषसिद्धि और 5 साल कैद की सजा के फैसले की समीक्षा के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 10 मई को उनके इस आग्रह को खारिज कर दिया था.