काजोल के साथ गीतों की शूटिंग ”जादुई अहसास” जैसा : शाहरुख खान

मुंबई: अपनी फिल्म की रोमांटिक धुनों पर भले ही वे अपने प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर देते हों, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान इसका सारा श्रेय काजोल को देते हैं. उनका कहना है काजोल के साथ जिन गीतों की उन्होंने शूटिंग की है वह किसी जादू के समान है. शाहरुख खान (49) काजोल के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 4:38 PM

मुंबई: अपनी फिल्म की रोमांटिक धुनों पर भले ही वे अपने प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर देते हों, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान इसका सारा श्रेय काजोल को देते हैं. उनका कहना है काजोल के साथ जिन गीतों की उन्होंने शूटिंग की है वह किसी जादू के समान है.

शाहरुख खान (49) काजोल के साथ आइसलैंड में अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले की शूटिंग कर रहे हैं. चेन्नई एक्सप्रेस अभिनेता ने अपने दोस्त और सह-अभिनेता की ट्विटर पर सराहना की है.शाहरुख ने ट्वीट किया है कि वे दिलवाले के लिए गीतों की शूटिंग कर रहे हैं. मेरी दोस्त काजोल इसे किसी जादूह्णके समान बना देती है.
एक्शन और हास्य पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं और शाहरुख, काजोल की जोडी 2010 में आयी करण जौहर निर्देशित फिल्म माई नेम इज खान के बाद फिर से एक बार बडे पर्दे पर नजर आएगी.शाहरुख ने फराह खान सहित दिलवाले की टीम को भी धन्यवाद दिया है. फराह ने गीत की कोरियोग्राफी की है.
दिलवाले फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन, बोमन ईरानी, विनोद खन्ना, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर और अन्य कलाकार काम कर रहे हैं.यह फिल्म 18 दिसंबर को बर्डे पर्दे पर सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

Next Article

Exit mobile version