डॉक्यूमेंट्री में काम करेंगी श्रीदेवी
दक्षिण के मशहूर निर्देशक बालु महेंद्रा के साथ काम कर वर्ष 1983 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म सदमा देने वाली श्रीदेवी अब बालु के बेटे शैंकी के साथ एक डॉक्यूमेंटरी में काम करने जा रही हैं. फिल्म अमेरिका में सोशल अवयेरनस प्रोग्राम को लेकर है. सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी फिल्म को लेकर खासी संवेदनशील […]
दक्षिण के मशहूर निर्देशक बालु महेंद्रा के साथ काम कर वर्ष 1983 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म सदमा देने वाली श्रीदेवी अब बालु के बेटे शैंकी के साथ एक डॉक्यूमेंटरी में काम करने जा रही हैं.
फिल्म अमेरिका में सोशल अवयेरनस प्रोग्राम को लेकर है. सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी फिल्म को लेकर खासी संवेदनशील हैं. श्रीदेवी की रिश्ते की एक बहन महेश्वरी जोकि तमिल फिल्म जगत में जानी जाती हैं भी डॉक्यूमेंट्री में काम करेंगी.