रणबीर ने की कैटरीना कैफ की तारीफ

मुंबई : बॉलीवुड की ‘बार्बी डॉल’ कैटरीना कैफ के बारे में बात करने से बचने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में एक समारोह में अभिनेत्री की यह कह कर तारीफ की कि वह बॉलीवुड में फैशन की बेहतर समझ रखने वालों में से एक हैं. दोनों जल्‍द ही फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ में नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 10:52 AM

मुंबई : बॉलीवुड की ‘बार्बी डॉल’ कैटरीना कैफ के बारे में बात करने से बचने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में एक समारोह में अभिनेत्री की यह कह कर तारीफ की कि वह बॉलीवुड में फैशन की बेहतर समझ रखने वालों में से एक हैं. दोनों जल्‍द ही फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ में नजर आनेवाले हैं.

फिल्‍म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के अभिनेता और कैटरीना वर्ष 2009 से साथ हैं. दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर सीधे तौर पर बात करने से हिचकते हैं, लेकिन प्राय: अपने इस खास रिश्ते पर कुछ न कुछ संकेत देते रहते हैं. दोनों फिल्‍म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में साथ काम कर चुके हैं.

बीती रात को जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपना पहला मेंस वियर (पुरुषों का परिधान) संग्रह पेश किया, जिसके वे शोस्टॉपर थे और इस फैशन मंच को उन्होंने अपने प्यार के प्रति कुछ शब्द बयां करने के लिए चुना. बॉलीवुड की कई और अभिनेत्रियों का नाम पूछे जाने से पहले उन्होंने गुस्ताखी करते हुए कैटरीना के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि कैटरीना को फैशन की अच्छी समझ है. मैं वाकई में यह सोचता हूं कि वह खुद का बहुत अच्छे तरीके से ख्याल रखती हैं.’

हालांकि रणबीर ने करीना कपूर, प्रियंका चोपडा, परिणीती चोपड़ा, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर का भी जिक्र किया. अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड में जिस व्यक्ति के स्टाइल के वह मुरीद हैं और उनके जैसा दिखने की कोशिश करते हैं, वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. उन्होंने कहा, ‘उनके ड्रेसिंग सेंस का कोई मुकाबला नहीं है.’

रणबीर जल्‍द ही इम्तियाज अली की आगामी फिल्‍म ‘तमाशा’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नजर आयेंगे. दोनों की हिट जोड़ी इससे पहले ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी हिट फिल्‍म में काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version