11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्कर ज्यूरी का प्रमुख नियुक्त किये जाने से परेशान हैं अमोल पालेकर

नयी दिल्ली : मशहूर अभिनेता-निर्देशक अमोल पालेकर ने स्वीकार किया है कि भारत के ऑस्कर प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद लोगों की उम्मीदों को लेकर वे थोडा ‘परेशान’ से हैं.पालेकर (70) को 17 सदस्यीय जूरी का प्रमुख नियुक्त किया गया है जो 88वें अकादमी अवार्ड में बेहतरीन विदेशी फिल्म के लिए देश की तरफ […]

नयी दिल्ली : मशहूर अभिनेता-निर्देशक अमोल पालेकर ने स्वीकार किया है कि भारत के ऑस्कर प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद लोगों की उम्मीदों को लेकर वे थोडा ‘परेशान’ से हैं.पालेकर (70) को 17 सदस्यीय जूरी का प्रमुख नियुक्त किया गया है जो 88वें अकादमी अवार्ड में बेहतरीन विदेशी फिल्म के लिए देश की तरफ से शामिल होने वाले फिल्मों का चयन करेंगे.पालेकर की फिल्म ‘पहेली’ 2005 में अकादमी अवार्ड समारोह में प्रवेश पाने वाली भारत की अधिकारिक फिल्म थी.

पालेकर ने एक साक्षात्कार में बताया, मैं खुश भी हूं और परेशान भी. हम क्यों हंगामा कर रहे हैं? बस इसलिए कि मैं एक कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया गया हूं जिसके 16 और भी सदस्य हैं. मैं अकेले कुछ नहीं करने जा रहा हूं और वहां (ऑस्कर) भारतीय झंडा नहीं ले जा रहा हूं.उन्होंने कहा, हर कोई इस तरह का व्यवहार कर रहा है जैसे मैं एक ऑस्कर ले आया हूं.

अभी केवल एक प्रक्रिया शुरु हुई है. बडे पर्दे से कुछ समय से दूर चल रहे मुंबई में रहने वाले अभिनेता को 1970 की दशक में आयी ‘रजनीगंधा’, ‘छोटी सी बात’, ‘चितचोर’, ‘गोलमाल’ और ‘घरौंदा’ जैसी फिल्मों में मध्यवर्ग का चरित्र चित्रण करने के लिए जाना जाता है.88 वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन लॉस एंजिलिस में 28 फरवरी को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें