भारत के पहले ”किसिंग कॉन्‍टेस्‍ट” को जज करेंगे कंगना-इमरान

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में अभिनेता इमरान खान भी लीड रोल में हैं. खबरों के अनुसार दोनों जल्‍द ही एक किसिंग कॉन्‍टेस्‍ट को जज करनेवाले हैं. हाल ही कंगना-इमरान फिल्‍म में अपने किसिंग सीन को लेकर सुर्खियों में थे. दोनों नेकिसिंगसीन को फिल्‍माने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 3:23 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में अभिनेता इमरान खान भी लीड रोल में हैं. खबरों के अनुसार दोनों जल्‍द ही एक किसिंग कॉन्‍टेस्‍ट को जज करनेवाले हैं. हाल ही कंगना-इमरान फिल्‍म में अपने किसिंग सीन को लेकर सुर्खियों में थे. दोनों नेकिसिंगसीन को फिल्‍माने के लिए लगभग 24 घंटे की कड़ी मेहनत की.

भारत में इस तरह को यह पहला कॉन्टेस्ट है. वहीं दोनों ही कलाकार इस कार्यक्रम को होस्‍ट करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इस कॉन्टेस्ट की शुरूआत मुबंई से होगी जिसमें लगभग 50 कपल्‍स हिस्‍सा लेंगे. वहीं इस कॉन्टेस्ट में जो कपल सबसे बेस्‍ट होगा उसे कई आकर्षक पुरस्‍कार दिये जायेंगे.

‘कट्टी बट्टी’ लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर बुनी गई एक कहानी है. फिल्‍म का निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं. फिल्‍म में दोनों पहली बार एकसाथ नजर आ रहे हैं. कंगना ने अपनी पिछली फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में नजर आई थी. इस फिल्‍म में कंगना ने अपने दोहरे किरदार से दर्शकों को हैरान किया था.

Next Article

Exit mobile version